बरेली। ब्रह्मपुरा में मां-बेटे के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद अब उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है। शुक्रवार को आईडीएसपी ने विशेष अभियान चलाकर कई पूल में लोगों की सैंपलिंग की। इसमें निजी अस्पताल के कर्मचारियों से लेकर रिश्तेदार व पड़ोसी भी शामिल थे। दो दिन में पूल रिपोर्ट आने के बाद जरूतर पड़ी तो उनकी दोबारा सैंपलिंग की जाएगी। आईडीएसपी प्रभारी डा. मीसम अब्बास के साथ टीम ने ब्रह्मपुरा में अभियान चलाया। घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की। कई लोग ऐसे मिले जो मां-बेटे के संपर्क में आए थे। डॉ. मीसम अब्बास के निर्देशन में 8 पूल में पड़ोसियों का सैंपल लिया गया। सभी सैंपल आईवीआरआई भेजे गए। कोरोना पॉजीटिव युवक स्टेडियम रोड स्थित निजी अस्पताल में काम करता है। वहां के भी 13 स्टाफ की शुरुआती जांच की गई है। इसमें कई लोग युवक के सीधे संपर्क में आए थे और सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया है। सीएमओ डा. वीके शुक्ल ने बताया कि ब्रह्मपुरा में जांच की जा रही है। कोरोना पॉजीटिव मां-बेटे के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी स्क्रीनिंग हो रही है।।
– बरेली से कपिल यादव