बिंदकी/फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र में आज 3 मार्च 2021 को थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिम के कुशल निर्देशन पर अवैध शराब निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ग्राम जाफरपुर सिठर्रा के मजरे कंजरण डेरा में शाम 4:00 से 5:00 के बीच में पुलिस बल के साथ दबिश देते हुए 125 लीटर अवैध कच्ची शराब, 06 अभियुक्त को गिरफ्त, 8 कुंटल लहन व तीन भट्ठियों को नष्ट करते हुए शराब बनाने के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों को जप्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, उप निरीक्षक संतोष सिंह एवं महिला पुलिस आरक्षी के साथ पुलिस बल एवं चौकीदारों की मौजूदगी रही।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आज शाम अवैध शराब के विरुद्ध दबिश देते हुए कच्ची शराब बरामद कर 08 कुंटल लहन एवं 03 जलती हुई भट्ठियों को नष्ट किया गया और छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
8 कुंटल लहन,03 भट्ठियों को नष्ट कर 125 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद
