कस्बे मे नालियों के ऊपर से जाल गायब, दे रहे हादसे को दावत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत की अनदेखी के चलते कस्बे की गलियों में बनी नालियों के ऊपर से जाल गायब हो रहे हैं और कुछ नालियों पर लगे लोहे के जीर्ण-शीर्ण जाल व उखड़ी सड़क होने के कारण वाहन चालको को परेशानी बन गए हैं। बता दे कि नगर पंचायत की लापरवाही के कारण कस्बे में बनी नाली पर जालियां तक नहीं लगाई गई हैं और कई नालियां ऐसी है, जहां लगे जाल टूटे काफी समय हो गया है लेकिन अभी तक बदला नहीं है। जालियां टूटी होने के कारण आए दिन दो पहिया वाहन चालक व छोटे बच्चे टूटे जालों में फंसकर गिरते हैं। आपको बता दे कि कस्बे के मोहल्ला साहूकारा मे मढ़ी मंदिर के पास सरस्वती शिशु मंदिर के जाने वाले रास्ते पर बनी नाली के ऊपर एक हफ्ते से जाल नहीं लगाया गया है जो हादसे को दावत दे रही है। जिससे यहां कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। क्योंकि यहां से दिन भर स्कूली बच्चों सहित लोगों की आवाजाही लगी रहती है। इसी प्रकार उखड़ी सड़क पर से दोपहिया वाहन रपट रहे हैं, लेकिन सरकारी तंत्र को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा मे पिछले कई साल से उखड़ी सड़क हादसे को निमंत्रण दे रहे है। इस सड़क से लोग रात-दिन गुजरते हैं, लेकिन नगर पंचायत ने उखड़ी सड़क और जाल लगवाने की जहमत नहीं उठाई। मोहल्ले के लोगों ने नगर पंचायत को इस बारे में कई बार बताया लेकिन फिर भी तंत्र हरकत में नहीं आया। लोगों का कहना है कि साहूकारा की सड़क के कई भाग हो चुके है। कहीं ऊंची तो कही नीची है और कहीं पर सड़क उखड़ी पड़ी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।