66 युवाओं को किया कोरन्टीन: ज़हरीखाल ब्लॉक प्रमुख ने की पूरी व्यवस्था

उत्तराखंड/पौड़ी – प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत कल जयहरीखाल में फरीदाबाद , गुड़गांव व दिल्ली से संचालित 3 बसें जयहरीखाल स्थिति ब्लॉक मुख्यालय पहुंची। जिनमें प्रवासी उत्तराखंडी 66 लोग उपस्थित थे, यह वे लोग थे जो बाहर नौकरी कर रहे हैं और इस लॉकडाउन के समय में वहां पर फंसे हुए थे।
कल स्थानीय जनता व ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा प्रमुख दीपक भंडारी के नेतृत्व में फूलों से (पुष्प वर्षा) के साथ इन सभी लोगों का स्वागत किया गया व उनके रहने व खाने की पूर्ण रूप से व्यवस्था स्वयं के द्वारा जयहरीखाल ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी द्वारा कल देर रात तक जयहरीखाल स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में करवाई गई।
व आज सुबह सभी लोगों को जलपान व नाश्ता करवा कर उनको अपने गंतव्य के लिए विदा किया गया।

इस पर प्रमुख दीपक भंडारी ने विकासखंड के सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि संकट की इस घड़ी में वह सभी लोग सहयोग करें।।
व विकासखंड के ग्राम प्रधान , जनप्रतिनिधियों को कहा गया कि संबंधित व्यक्तियों की सूची उनको दे दी जाएगी वह उन लोगों की व्यवस्था स्कूलों या पंचायत घर में कोरेंटिन के लिए करें , व नजदीकी अस्पताल से चिकित्सक को भी इस बात से अवगत करवा दिया जाएगा ।।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी लैंसडाउन अपर्णा ढौंडियाल, खंड विकास अधिकारी रमेश नेगी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अर्जुन शाह, सदर कानूनगो रमेश रावत, पटवारी बंदना कुमारी , बाबू नौटियाल जी, PRD धस्माना व सामाजिक कार्यकर्ताओं जिनमें चंद्रमोहन रावत (गुड्डू भाई ) , बृज मोहन नेगी, महेंद्र गुसाईं, दीपक बौंठियाल, अनिल रावत, सुनील मेंदोला, राजेंद्र नेगी सुड़मारी आदि लोग मौजूद रहे।

जिस पर ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने प्रशासन का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया,
व उन्होंने कहा कि वे तहे दिल से धन्यवाद देते हैं हाईडिल के कर्मचारी , जल संस्थान के कर्मचारी, समस्त ब्लॉक स्टाफ, PWD वाहन चालक, पुलिस प्रशासन गुमखाल चौकी इंचार्ज सिरस्वाल जी व उनकी पुलिस टीम जो रात 12:00 बजे तक उनके साथ वहां व्यवस्था दुरुस्त करवाने के लिए मौजूद रहे व सुबह 5:00 बजे पुनः चाय नाश्ते की तैयारी में जुट गए।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।