बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने 60 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। फहेतगंज पश्चिमी पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान हाइवे पर स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास एक युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 60 ग्राम स्मैक बरादम की है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम रिजवान पुत्र रमन मंसूरी निवासी कादरी मस्जिद के पास मोहल्ला अंसारी वार्ड 7 बताया। उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदजा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव