290 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बरेली। लंबे समय से भमोरा पुलिस को सूचना मिल रही थी कि बरेली-बदायूं रोड पर स्मैक तस्कर गिरोह सक्रिय है। वह स्मैक तस्करी कर रहा है। सोमवार की देर रात पुलिस ने दो बाइक से जा रहे तीन स्मैक तस्करों को 290 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक युवक बदायूं का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली और उन्हें जेल भेज दिया। थाना भमोरा पुलिस को मुखबिर द्वारा लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि बरेली से बदायूं जाने वाले रोड पर स्मैक की खरीद फरोख्त की जा रही है। जिसके बाद पुलिस टीम भमोरा से लगभग दो किलो मीटर दूर नितोई गांव पहुंची। उसके कुछ आगे बाके विहारी मंदिर ग्राम सिरोह पर पहुंची तो उन्हें तीन लोग बाइक से आते दिखाई दिए। पुलिस उन्हे देखकर छुप गई। जैसे ही वह पुलिस टीम के पास आए तीनो बाइक सवारों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में पकड़ गए व्यक्तियों ने अपना नाम नवनीत उर्फ लक्की पुत्र जगदीश सिंह निवासी हिम्मतपुर ताहरपुर थाना भमोरा, उसकी पिछली सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम सलीम पुत्र मुबारक अली निवासी सिरोह थाना भमोरा, दूसरे बाइक सवार ने अपना नाम नवी आलम पुत्र असलम खां निवासी सैदपुर थाना अलीगंज जिला बदायूं बताया। तीनों ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से स्मैक तस्करी का काम कर रहे हैं। पुलिस ने तीनों के पास से 290 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़े गए तीनों युवको ने बताया कि बदायूं के गांव सिकरोड़ी थाना विनावर निवासी समीर उनका सरगना है। वह डाक्टर का काम करता है। उसकी आड़ में ही स्मैक की तस्करी भी करता है। वह तीनों लोग उससे ही माल खरीद कर बेचने के लिए लाए थे। इससे पहले भी उससे वह लोग माल लाकर बेचते रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।