फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुलते ही सुबह से ही जबरदस्त भीड़ लग गई। बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कराने की पूरी कोशिश की गई। इसके बाद भी कुछ जगह लोग नियम तोड़ते हुए नजर आए। लॉकडाउन में सरकार ने जनधन, मनरेगा, पेंशन सहित कई योजनाओं के तहत गरीबों के खाते में पैसे ट्रांसफर करना कर दिए हैं। बरेली में निराश्रित महिला पेंशन, विधवा पेंशन पाने वाली 67786 खाताधारक हैं। इसके अलावा 26800 दिव्यांग और 1,30000 मनरेगा जॉब कार्ड धारक हैं। इनके खाते में पैसे भेजे गए हैं। सोमवार सुबह से ही बैंकों में लंबी लाइन लग गई। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई और पीएनबी में सुबह से ही चार सौ मीटर लंबी लाइन थी। कुछ बैंकों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए थे लेकिन कुछ जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। इसके अलावा बरेली की नरकुलागंज बीओबी में 300 मीटर लंबी लाइन थी। लोग गोले बनाकर खड़े किये गए। एसबीआई सुभाषनगर में 200 मीटर लंबी लाइन लगी थी। दिन चढ़ते चढ़ते यह और लंबी हो गई। सभी ब्रांच के बाहर पुलिस और सिविल डिफेंस के लोग तैनात रहे।।
– बरेली से कपिल यादव