50 हजार रुपये रिश्वत लेते प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका गिरफ्तार

बरेली। एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार दोपहर बिथरी चैनपुर ब्लॉक के गांव म्यूडीखुर्द स्थित प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरिता वर्मा को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसने यह रिश्वत प्राथमिक विद्यालय में कराये गए निर्माण कार्यों के बिल पास करने के बदले ठेकेदार से बतौर कमीशन के रूप में मांगी थी। आरोपी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया है। थाना बारादरी क्षेत्र के सतीपुर के पास स्थित मोहल्ला चंद्रगुप्तपुरम निवासी सरिता वर्मा की तैनाती बतौर प्रधानाध्यापिका बिथरी चैनपुर ब्लॉक व थाना भुता के गांव म्यूडी खुर्द प्राथमिक स्कूल में है। प्राथमिक स्कूल में अतिरिक्त कक्षा कक्षों के साथ कई अन्य निर्माण कार्य कराए गए है। बारादरी थाना क्षेत्र के पीलीभीत बाइपास स्थित राजानगर निवासी ठेकेदार राजकुमार ने यह निर्माण कार्य कराये थे। एंटी करप्शन के ट्रैप टीम प्रभारी प्रवीण सान्याल ने बताया कि ठेकेदार के निर्माण संबंधी बिल पास करने के बदले सरिता वर्मा ने उससे 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने इस बारे मे सूचना एंटी करप्शन को दी। इसके बाद सभी विभागीय औपचारिकताओं को पूरा कर टीम ने प्रधानाध्यापिका को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना पर काम शुरू कर दिया। सरिता वर्मा ने बुधवार को ठेकेदार राजकुमार को 50 हजार रुपये लेकर विद्यालय बुलाया। इस पर ठेकेदार 12 बजे विद्यालय पहुंच गया। दोपहर 12:15 बजे उसने प्रधानाध्यापिका को रिश्वत के 50 हजार रुपये दिए। इसी दौरान एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने उसको रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसे पकड़कर कोतवाली ले आई। आरोपी प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध कोतवाली बरेली मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *