बरेली। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मीयो को बूस्टर डोज लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिले में करीब 28 हजार स्वास्थ्यकर्मियों और 22 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। स्वास्थ्यकर्मी सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों के होंगे। वहीं 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों के वैक्सीनेशन के बारे मे गाइड लाइन का इंतजार किया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका को देखते हुए सरकार ने बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की है। कोविड वैक्सीन की तरह ही बूस्टर डोज स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले लगाई जाएगी। सरकार की घोषणा के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले में कोविड वैक्सीनेशन की शुरूआत के समय 28169 स्वास्थ्यकर्मियों की सूची बनाई गई थी जिनको वैक्सीन लगी है। इसके साथ ही 22117 फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं जिनको टीका लग चुका है। सभी लोगों को अब बूस्टर डोज लगाने की कवायद की जा रही है। सरकार ने किशोरों के वैक्सीनेशन की घोषणा भी की है। लेकिन इस बाबत अभी जिले में स्वास्थ्य विभाग के पास कोई गाइडलाइन नही आई है। विभाग बूस्टर डोज के साथ ही किशोरों के टीकाकरण की तैयारी भी कर रहा है। जिससे वैक्सीनेशन सुचारू रूप से हो सके।।
बरेली से कपिल यादव