40 लाख की स्मैक सहित चार गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली। किला पुलिस ने बीती रात मिनी बाईपास से चार तस्करों को दबोच कर उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक और दो बाइक बरामद की है। उनके पास से बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है। इस दौरान स्मैक रखने वाले चार तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोपहर में सभी को जेल भेज दिया है। किला पुलिस देर रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक पहुंचे। चेकिंग देख कर दोनों भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों का पीछा कर दबोच लिया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम नईम खान पुत्र मल्लू खां, रहीस खान पुत्र बाबू खां निवासी घुनसा सीबीगंज बताया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह स्मैक नसरत हुसैन पुत्र मेहदी हसन और असरफ हुसैन उल्फत हुसैन निवासी कुरतरा थाना फतेहगंज पश्चिमी से लेकर आए है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उन्हें भी दबोच लिया। तलाशी लेने पर चारों लोगों के पास से सौ सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से करीब 400 ग्राम स्मैक बरामद किया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक किला राजकुमार तिवारी, एसआई विकास यादव, अजय कुमार, धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल बबलू गौतम, विवेक धामा, मोहित कुमार, राहुल कुमार शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।