वाराणसी /पिंडरा- एक तरफ जहां आईजी फ़ुलपुर थाने का निरीक्षण कर मातहतों के पेंच कस रहे थे उसी समय पिंडरा बाजार में बदमाशो ने 40 हजार की छिनैती कर पुलिस को चुनौती डे डाली।घटना दोपहर एक बजे की है।
बताया जाता है कि फ़ुलपुर के करखियाव (धनखरी) निवासी व राजगीर मिस्त्री विजय बहादुर यादव दोपहर में घर की मरम्मत कार्य करने के लिए 40 हजार रुपये एसबीआई बैंक से निकालने के बाद पैदल ही बस स्टॉप पर बस पकड़ने जा रहा था। अभी वह पिंडरा बाजार स्थित पुल के पास पहुचा तभी पीछे से आये बाइक सवार उसके हाथ से थैला छीनकर फ़ुलपुर की तरफ भागे। पीड़ित ने चिल्लाया भी लेकिन बदमाश भाग निकले।थैले में 40 हजार रूपये नगद होने के साथ चार आईडी प्रूफ भी थे। सूचना पर पहुची पुलिस ने छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस बाबत इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है।प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है।
रिपोर्ट-:संजय गुप्ता फूलपुर