आजमगढ़- आज़मगढ़ जिले में पिछले 4 दिनों की भारी बारिश के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के किनारे तमसा नदी का लेवल काफ़ी बढ़ जाने से आसपास के इलाके पानी में डूब गए हैं। यहां की रिहायशी कालोनियों में पानी भर गया है। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर इलाके पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से अँधेरे में डूबे हैं। रविवार को दिन में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह ने कई इलाकों का दौरा किया और हालात से रुबरु हुए। मौकेपर मौजूद अधिकारियों को फटकार भी लगाई। कहा कि बाढ़ खण्ड अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट ली जायेगी। वहीं जनपद के सगड़ी क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी के भी तेज़ी से बढ़ने के चलते कई गाँव का संपर्क टूट गया है और नाव ही एकमात्र सहारा बचा है।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़