31 दिसंबर तक बन सकेंगे आधार कार्ड, तय तिथि के बाद नहीं होगा सुधार

बरेली। आधार कार्ड बनवाने व त्रुटि को सुधारने का काम 31 दिसंबर तक ही किया जाएगा। मुख्य डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर एसके त्रिवेदी ने बताया कि केंद्र सरकार में आधार कार्ड बनवाने व त्रुटि सुधार कराने के लिए फरवरी में वेबसाइट खोल दी थी लेकिन मार्च के अंतिम सप्ताह में कोरोना महामारी को फैलने से अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन लगने की वजह से अप्रैल व मई में लोग आधार कार्ड बनवाने नहीं पहुंच सके। उन्होंने बताया कि 8 जून के बाद से आधार कार्ड बनवाने व उसमें त्रुटि सही कराने के लिए लोगों का आना शुरू हो गया। आधार कार्ड बनवाने बालों की भीड़ को देखते हुए मुख्य डाकघर में दो काउंटर अलग से खोल दे दिए गए। एसके त्रिवेदी ने बताया कि मुख्य डाकघर सहित शहर के उप डाकघर राधेश्याम एंक्लेव, कचहरी, नगर निगम, सिटी पोस्ट ऑफिस, शाहमतगंज, सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी सहित शहर व कस्बे के विभिन्न डाकघरों में आधार कार्ड बनाने के लिए काउंटर खोले गए हैं जो 31 दिसंबर तक ही खोले जाएंगे। इसके अलावा लीड बैंक मैनेजर मदन मोहन प्रसाद का कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा, सिविल लाइंस रोड स्थित सिंडीकेट बैंक, कमल टॉकीज के बराबर में यूको बैंक, अग्रसेन पार्क स्थित यूनियन बैंक, रतनदीप कांपलेक्स स्थित केनरा बैंक, शहरी क्षेत्र के विभिन्न शाखाओं में आधार कार्ड बनाने के लिए एक-एक काउंटर खोले गए है। जो 31 दिसंबर के बाद बंद कर दिए जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।