300 बेड कोविड अस्पताल का मुख्यमंत्री के लोकार्पण के बाद शुरू, सपाइयों ने जताया अपना हक

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को 300 बेड एल टू कोविड अस्पताल का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। जिसका उद्घाटन शहर विधायक अरुण कुमार ने फीता काटकर किया। अस्पताल को मरीजों की सेवा के लिए शुरू कर दिया गया है। खुर्रम गौटिया स्थित 300 बेड एलटू कोविड अस्पताल का निर्माण हुए काफी लंबा समय हो गया था लेकिन यह जनता के लिए समर्पित नहीं हो पाया था। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने काफी हंगामा भी किया था। वही दो बार किन्हीं कारणों से इसका लोकार्पण टल गया था। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बरेली समेत छह जिलों के कोविड-19 अस्पतालों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर वर्चुअल मीटिंग में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने कोविड-19 को लेकर विषम परिस्थितियों का सामना किया है। ऐसे हालात भी हमें महामारी से लड़ने के लिए प्रेरित किया। जहां कोविड-19 महामारी ने दुनिया को हिला कर रख दिया। वहीं हमने इस बीमारी का डटकर मुकाबला किया। वहीं हर रोज हम करीब एक करोड़ से भी ज्यादा कोरोना संक्रमितो की जांच करा रहे है। वही हमारे यहां का रिकवरी रेट अन्य देशों से ज्यादा है। हमने महामारी के बढ़ते आंकड़ों में नियंत्रण हासिल किया है जो बहुत ही अच्छे संकेत है। जहां प्रदेश के 34 जिलों में वेंटिलेटर की कमी थी। अब सभी 67 जिलों में वेंटिलेटर की सुविधा के साथ एल वन, एल टू, एल थ्री की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। अंत में उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि कोरोना महामारी से सुरक्षा ही बचाव है। जिसमें 2 गज की दूरी बहुत जरूरी है। उसके बाद विधायक अरुण कुमार ने इमरजेंसी वार्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने कहा कि अस्पताल शुरू हो गया है। इस अस्पताल में एलटू की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें गंभीर संक्रमित मरीजों के लिए सुविधा युक्त 35 आईसीयू बेड उपलब्ध है। इस मौके पर डीएम नितीश कुमार, महापौर डॉ उमेश गौतम, एडी हेल्थ डॉक्टर जावेद हयात, सीएमएस डॉ वागीश वैश्य समेत तमाम स्टाफ मौजूद रहा।
सपाइयों ने जताया कोविड अस्पताल पर अपना हक
बुधवार को 300 बेड कोविड अस्पताल का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। इससे पहले सपा कार्यकर्ताओं ने इस अस्पताल को अखिलेश यादव की उपलब्धि बताकर अस्पताल के बाहर गोला फोड़ा और अस्पताल का उद्घाटन करने का दावा किया। सपा नेताओं का का मानना है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के शासनकाल में बरेली को 300 बेड अस्पताल की सौगात मिली है। जिसका उद्घाटन प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं लेकिन इस अस्पताल का निर्माण समाजवादी शासनकाल में हुआ था। इसलिए उद्घाटन का पहला हक भी समाजवादी लोगों का है। इसी के चलते समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों द्वारा कोविड-19 चिकित्सालय के बाहर गोला फोड़कर उद्घाटन करने का दावा किया गया।।

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

300 बेड कोविड अस्पताल का मुख्यमंत्री के लोकार्पण के बाद शुरू, सपाइयों ने जताया अपना हक

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को 300 बेड एल टू कोविड अस्पताल का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। जिसका उद्घाटन शहर विधायक अरुण कुमार ने फीता काटकर किया। अस्पताल को मरीजों की सेवा के लिए शुरू कर दिया गया है। खुर्रम गौटिया स्थित 300 बेड एलटू कोविड अस्पताल का निर्माण हुए काफी लंबा समय हो गया था लेकिन यह जनता के लिए समर्पित नहीं हो पाया था। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने काफी हंगामा भी किया था। वही दो बार किन्हीं कारणों से इसका लोकार्पण टल गया था। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बरेली समेत छह जिलों के कोविड-19 अस्पतालों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर वर्चुअल मीटिंग में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने कोविड-19 को लेकर विषम परिस्थितियों का सामना किया है। ऐसे हालात भी हमें महामारी से लड़ने के लिए प्रेरित किया। जहां कोविड-19 महामारी ने दुनिया को हिला कर रख दिया। वहीं हमने इस बीमारी का डटकर मुकाबला किया। वहीं हर रोज हम करीब एक करोड़ से भी ज्यादा कोरोना संक्रमितो की जांच करा रहे है। वही हमारे यहां का रिकवरी रेट अन्य देशों से ज्यादा है। हमने महामारी के बढ़ते आंकड़ों में नियंत्रण हासिल किया है जो बहुत ही अच्छे संकेत है। जहां प्रदेश के 34 जिलों में वेंटिलेटर की कमी थी। अब सभी 67 जिलों में वेंटिलेटर की सुविधा के साथ एल वन, एल टू, एल थ्री की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। अंत में उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि कोरोना महामारी से सुरक्षा ही बचाव है। जिसमें 2 गज की दूरी बहुत जरूरी है। उसके बाद विधायक अरुण कुमार ने इमरजेंसी वार्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने कहा कि अस्पताल शुरू हो गया है। इस अस्पताल में एलटू की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें गंभीर संक्रमित मरीजों के लिए सुविधा युक्त 35 आईसीयू बेड उपलब्ध है। इस मौके पर डीएम नितीश कुमार, महापौर डॉ उमेश गौतम, एडी हेल्थ डॉक्टर जावेद हयात, सीएमएस डॉ वागीश वैश्य समेत तमाम स्टाफ मौजूद रहा।
सपाइयों ने जताया कोविड अस्पताल पर अपना हक
बुधवार को 300 बेड कोविड अस्पताल का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। इससे पहले सपा कार्यकर्ताओं ने इस अस्पताल को अखिलेश यादव की उपलब्धि बताकर अस्पताल के बाहर गोला फोड़ा और अस्पताल का उद्घाटन करने का दावा किया। सपा नेताओं का का मानना है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के शासनकाल में बरेली को 300 बेड अस्पताल की सौगात मिली है। जिसका उद्घाटन प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं लेकिन इस अस्पताल का निर्माण समाजवादी शासनकाल में हुआ था। इसलिए उद्घाटन का पहला हक भी समाजवादी लोगों का है। इसी के चलते समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों द्वारा कोविड-19 चिकित्सालय के बाहर गोला फोड़कर उद्घाटन करने का दावा किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।