बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने 280 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत 33 लाख 60 हजार रुपये है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान रहपुरा अन्डरपास से एक तस्कर राकेश वर्मा पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम बडा गांव थाना सिरौली को 280 ग्राम अवैध स्मैक (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 33 लाख 60 हजार रुपये है) के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे बताया कि अभियुक्त के गांव का सूरज मौर्य पुत्र विद्याराम मोहनपुर फरीदपुर के रहने वाले आशाब उर्फ शब्बू पुत्र नवाव खां से खरीदकर लाकर अभियुक्त को बेचने के लिये देता था। जिसे वह अलग अलग स्थानों पर ले जाकर महंगे दामों पर बेचता है। इससे जो मुनाफा होता है यह तीनो लोग आपस में बांट लेते है।।
बरेली से कपिल यादव