25 फीसदी बने आयुष्मान कार्ड, सातवें स्थान पर पहुंचा बरेली

बरेली। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना के पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान सोमवार को शुरू हुआ। जिले में अब तक 25 प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। पूरे प्रदेश में आयुष्मान कार्ड की संख्या के आधार पर बरेली का 7वां स्थान है। वहीं पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में जिले का 23वां स्थान है। सोमवार को प्रशासन की मदद से सभी ब्लाकों में शिविर लगाकर कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। आयुष्मान योजना के जिले में करीब 12.50 लाख पात्र लोग हैं। शासन का आदेश है कि सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। इसके लिए कई बार अभियान भी चलाया जा चुका है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभियान शुरू किया गया है और शिविर लगाकर पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा. अनुराग ने बताया कि अब तक 3 लाख 2 हजार लोगों का कार्ड बनाया गया है। संख्या के अनुसार जिले का प्रदेश में 7वां स्थान है। वहीं पात्रों की संख्या के अनुसार कार्ड बनने की बात करें तो जिला 23वें स्थान पर है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।