2024 तक हर घर में पहुंचेगा पाइप लाइन से पानी- स्वतंत्र देव सिंह

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार मे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बरेली पहुंचे। शुक्रवार को सर्किट हाउस में उन्होंने जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी सरकार 2024 से पहले प्रदेश के हर घर मे पाइप लाइन के जरिए शुद्ध पानी पहुंचाने का काम करेगी। प्रदेश के सभी गांव के हर घर में 2024 तक पाइप लाइन से पीने का शुद्ध पानी पहुंच जाएगा। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक घर में शुद्ध पीने की पानी की आपूर्ति करना है। कई गांवों में भूजल खराब होने की बीमार होने के मामले भी सामने आ चुके हैं। सरकार जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक घर-घर में पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति शुरू करा देगी। सबसे बड़ा फायदा बुंदेलखंड को होगा। जल शक्ति मंत्री ने बरसात से पहले बाढ से निपटने के इंतजाम करने के निर्देश भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए। कानून व्यवस्था पर विपक्ष के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी में पहली बार ऐसी सरकार आई है जो अपराधियों के साथ न खड़ी होती है न उन्हें खड़ा होने देती है। सरकार में कानून अपना काम कर रहा है। अपराध करने वालों को सजा भी मिल रही है। अपराधियों के पक्ष में कोई भी मंत्री और संगठन का व्यक्ति हस्तक्षेप नहीं करता है। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर अब शांति है और हिन्दू-मुस्लिम शांति से ही रह रहे है और रहना चाहते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।