2 महिला तस्कर अलग-अलग ट्रेन से देशी-विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

बिहार/जमुई – सर्च अभियान के दौरान लगातार दो ट्रेनों में झाझा जीआरपी के द्वारा ट्रेनों में चलाई जा रही अभियान से लगातार शराब की बड़ी खेप को जब्त करने में कामयाबी मिल रही है।इस सर्च अभियान से शराब माफियाओं के बीच हलचल मच गई है।आये दिन कभी शराब तो कभी शराब के साथ तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं।फिर भी शराब तस्कर अपने अवैध गोरख धंधे से बाज़ नहीं आ रहे।यहाँ तो शराब तस्करी में महिलाएं तो पुरुष को भी पीछे छोड़ चुकी हैं।ऐसा ही एक मामला सामने आया झाझा रेल पुलिस ने सर्च अभियान के तहत देशी मशालेदार शराब के साथ दो महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार महिला की पहचान पटना जिले के मराँची थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव निवासी स्व:हृदय निसाद की 45वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी और बिक्रम महतो की 25वर्षीय पत्नी ज्योति देवी के रूप में हुई है।
इस संबंध में झाझा रेल इंटेलिजेंस ऑफिसर पवन कुमार तिवारी ने बताया कि रेल थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार व जीआरपी के द्वारा ट्रेन में सर्च अभियान चलाई जा रही थी।जिस दौरान ट्रेन संख्या 13235 अप हावड़ा दरभंगा एक्सप्रेस के साधारण बोगी से लावारिश अवस्था में 2 बैग में 264 फ्रूटी पाउच विदेशी शराब बरामद किया गया।जबकि 13005 अप पंजाब मेल के साधारण बोगी से 390 पाऊच देशी माशलेदार शराब बरामद किया गया।और साथ ही दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।दोनो महिला के खिलाफ झाझा रेल थाना में मामला दर्ज किया गया।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।