बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह पचौरी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस ने शनिवार देर रात राधाकृष्ण मंदिर के पास दबिश देकर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के कब्जे से 19 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। आपको बता दें कि शनिवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी दुष्यंत गोस्वामी ने पुलिस टीम के साथ कस्बे के पास फोरलेन हाईवे स्थित राधाकृष्ण मंदिर तिराहे के पास घेराबंदी करके एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 19 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। थाना प्रभारी पचौरी ने बताया कि स्मैक तस्कर की पहचान मोहम्मद आसिफ पुत्र बुंदन निवासी ग्राम गुनाह हटटू थाना देवरनिया बरेली के रूप में हुई है। आसिफ ने बताया कि स्मैक कस्बे के एक बड़े तस्कर से उसने खरीदी थी। बरामद स्मैक को सील कर एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। तस्कर को पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी दुष्यंत गोस्वामी के अलावा कांस्टेबल मुनब्बर गुर्जर, दिलदार शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव