बरेली। 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने छठे दिन काली पट्टी बांधकर विरोध किया। प्रांतीय अध्यक्ष तापस मिश्रा ने बताया कि शनिवार तक विरोध प्रदर्शन के बाद 20 दिसंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के उपरांत मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रमुख सचिव को प्रेषित किया जाएगा। 30 दिसंबर को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालय में एक दिवसीय धरना कर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के माध्यम से ज्ञापन प्रमुख सचिव को भेजा जायेगा। एक जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री को नव वर्ष की बधाई पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपनी मांगों के समर्थन में भेजी जायेगी। 16 जनवरी को शिक्षा निदेशालय लखनऊ में एक दिवसीय प्रदर्शन प्रस्तावित किया गया है। इस अवसर पर जिले भर के कर्मचारीयो ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।।
बरेली से कपिल यादव