16 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक चलेगा स्वास्थ्य हमारा अधिकार अभियान

आजमगढ़- अतरौलिया ब्लॉक के गेस्ट हाउस में आयोजित मीडिया वार्ता में स्थानीय स्वैच्छिक संस्था ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के राजदेव चतुर्वेदी ने बताया कि हेल्थ वाच फोरम व ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा विकास खण्ड अतरौलिया में 16 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2019 तक स्वास्थ्य हमारा अधिकार अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सुरक्षित प्रसव निजी व सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं को बेहतर बनाने, मरीजों के हक व क्लिनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट के क्रियान्वयन के लिए सामुदायिक बैठक पम्फलेट वितरण एवं हस्ताक्षर अभियान आदि गतिविधियां की जा रही है, राजदेव ने बताया कि संस्था द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर विकास खण्ड अतरौलिया की 20 ग्राम पंचायतों में काम किया जा रहा है इन्ही पंचायतों के एक सर्वेक्षण के माध्यम से पता चला है कि इस 20 गांव में कुल 7075 परिवार है जिसमे से 1169 परिवारों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पत्र आया है जिसमे से अभी तक 793 लोगों का ही गोल्डन कार्ड बन पाया है गांव में अन्य बहूत सारे परिवार है , जो अपनी गम्भीर बीमारी का इलाज करवाने में असमर्थ है लेकिन उन्हें अभी तक न तो प्रधानमंत्री नही मुख्यमंत्री के द्वारा इस योजना में शामिल किया गया है, इसी क्रम में आगे बताया गया कि आज अलग अलग निजी अस्पतालों में एक ही बीमारी के लिए अलग अलग फीस ली जा रही है और वह इतनी अधिक होती है कि मरीज का परिवार कर्ज में डूब रहा है इस लिए राज्य में क्लिनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट लागू करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एव स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 13 बिंदु के पेशेंट राईट चार्टर जारी किया गया है जिसे प्रदेश के हर सरकारी व निजी अस्पताल को अपने यहां प्रकाशित करते हुए मरीजों के हित में लागू करना चाहिए। कार्यक्रम में नारी संघ की रागिनी झिनका,कलावती दिनेश सुप्रिया शशिप्रभा जान्हवी दत्त सहित 30 लोग उपस्थित रहे।

बाइट :- 1. राजदेव चतुर्वेदी

रिपोट :- राकेश वर्मा यूपी आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।