बरेली। रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के थिएटर अड्डा द्वारा द्वितीय 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट का आयोजन 16 जून से 30 जून तक लोक खुशहाली सभागार में किया जाएगा।
15 दिवसीय इस थिएटर फेस्ट में गुजरात, झारखंड, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड आदि राज्यों के नाट्य दल नाटको का मंचन करेंगे। कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र आज़ाद ने बताया कि नाटको के इस फेस्टिवल में प्रतिदिन एक नाटक का मंचन होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में संरक्षक डॉ. विनोद पागरानी, अनिल अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, पार्षद राजेश अग्रवाल, पवन सक्सेना, मीडिया प्रभारी सचिन श्याम भारतीय आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
बरेलीवासियो को इस 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट मे नए नए नाटको से रूबरू होने का मौका मिलेगा। नाटको का ये कुंभ 16 जून से 30 जून तक रहेगा। इस बार के कार्यक्रम में देश की थिएटर की विख्यात शख्सियत के जीवन परिचय से संबंधित एक प्रदर्शनी भी रहेगी। जिससे बरेलीवासियो को नाट्य कला की महान हस्तियों के बारे मे जानकारी होगी और शहर के लोगो को रंगमंच को करीब से जानने का अवसर मिलेगा।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय