15 जनवरी 2019 से शुरू होने वाली खसरा-रूबेला कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक हुई आयोजित

बिहार:वैशाली(हाजीपुर) जिला अंतर्गत महुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खसरा रूबेला 15 जनवरी 2019 से शुरू होने वाले कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किया गया। बैठक का संचालन ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के राष्ट्रीय सचिव डॉ0 सुरेंद्र कुमार ने किया। इस बैठक में डॉ0 प्रकाश कुमार स्वास्थ्य प्रबन्धक महुआ,संजीव पांडेय केयर एमबी , राजेश कमल डब्लूएचओ मुनेटर, तथा एलएस सुपरवाइजर रजनी कुमारी, कृति कुमारी,रीता कुमारी,मधु कुमारी, कुमारी अनीता, सीमा कुमारी,डॉ0 अलोक कुमार प्रखण्ड साधन सेवी (प्रखण्ड स्काउट गाइड प्रशिक्षक),मोहम्मद सलाुउद्दीन प्रखण्ड साधन सेवी उपस्थित थे। डॉ0 अलोक कुमार एवं मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि 22 दिसंबर18 को खसरा रूबेला कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखण्ड स्तर पर प्राइवेट एवं सरकारी शिक्षकों की बैठक बुलाई गई है।

नसीम रब्बानी, पटना- बिहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।