बरेली। 12वीं की सीबीएसई और आईसीएसई परीक्षा रद्द हो गई है। ऐसे में जल्द ही छात्रों का रिजल्ट भी जारी हो सकता है। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा को लेकर भी जल्द निर्णय लिया जा सकता है। उम्मीद है कि यहां भी परीक्षा रद्द कर जल्द ही परिणाम जारी किया जा सकता है। 12वीं के परिणाम आने के बाद एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने 15 जून तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अंतर्गत 9 जिलों में करीब 652 महाविद्यालय हैं। इसमें यूपी बोर्ड 12वीं के अलावा सीबीएसई और आईसीएसई से 12वीं पास करने वाले छात्र स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेते हैं। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से प्रवेश प्रक्रिया देरी से शुरू हुई थी, क्योंकि 12वीं का परिणाम देरी से आया था। इस बार भी 12वीं की परीक्षाएं देर से होने के चलते परिणाम देर से आने की संभावना थी। इसकी वजह से सत्र देर से शुरू हो सकता था लेकिन अब सत्र जल्द शुरू होने की उम्मीद है, क्योंकि सीबीएसई और आईसीएसई 12वीं की परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं। जल्द ही सभी छात्रों का परिणाम आ जाएगा और उसके बाद छात्र स्नातक में प्रवेश लेंगे। यही वजह है कि विश्वविद्यालय ने आगामी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया, प्रवेश नियामवली और ब्राउचर 15 जून तक तैयार कर जारी कर दिए जाएंगे। 15 जून के बाद छात्र प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। उसके बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा और महाविद्यालयों में प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा। छात्रों को स्नातक में प्रवेश लेने के लिए विश्वविद्यालय के अलावा महाविद्यालयों की वेबसाइट पर भी पंजीकरण कराना होता है।।
बरेली से कपिल यादव