रेलवे क्रॉसिंग पर अवैध वसूली कर रहा था पुलिसकर्मी, हुआ वीडियो वायरल

बरेली। सिपाही अपनी हरकतों के चलते आए दिन विभाग की किरकिरी कराते नजर आ जाते है। कभी वाहन चेकिंग के नाम पर तो कभी आने-जाने वालो से जबरन उगाही के नाम पर। ऐसी ही एक मामले मे एक वीडियो फिर वायरल हुआ है। जिसमें एक ट्रैक्टर चालक से एक सिपाही अवैध वसूली करता नजर आ रहा है। वीडियो बरेली जिले के दातागंज रोड पर रेलवे क्रॉसिंग का बताया जा रहा है। वीडियो मे साफ दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी प्रांतीय रक्षक दल के कर्मी के साथ मिलकर लकड़ी ले जा रहे ट्रैक्टर चालकों से वसूली कर रहा है। वीडियो गुरुवार का बताया गया है। जानकारी के अनुसार जो लोग वसूली का विरोध कर रहे थे। पुलिस उनको धमका रही थी। वसूली की वीडियो वायरल होने पर हड़कप मच गया। आपको बता दें कि वायरल वीडियो के मुताबिक लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली को आरोपियों ने रोक ली थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था और रुपये मांगने पर विवाद भी हो गया। रौब दिखाते हुए पुलिस कर्मी ने हाथापाई कर दी और डंडा निकाल लिया। इस दौरान ट्रैक्टर वाले युवक को डंडा से हमला कर दिया। दातागंज रोड से ही एक रास्ता खेड़ा बझेड़ा रोड पर भी जाती है। इसीलिए देहात के करीब पांच सौ गांव के लोग इसी रास्ता से फतेहगंज पूर्वी में बाजार के लिए आते हैं। पुलिस वाले से हाथापाई देख कर भीड़ इकट्ठी हो गई। कई लोगों ने इस मामले के वीडियो भी बना लिया। वीडियो बनता हुआ देखकर भी आरोपी चले गए। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है। विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वही एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि फतेहगंज पूर्वी के सिपाही जगदीश और पीआरडी के जवान के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी फरीदपुर करेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।