115 पशुओ के साथ पांच पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

चन्दौली- चन्दौली जनपद नौगढ़ से पुलिस अधीछक संतोष कुमार सिंह के निर्देश जनपद में पशु तस्कर तथा शराब तस्करी को लेकर क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नीरज सिंह के निर्देश पर जनपद में पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही में नौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक स्वामी नाथ प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ कोइलरवा हनुमान मंदिर के पास चेकिंग रहे थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ पशु तस्कर पैदल जंगल के रास्ते गोवंश बिहार होते हुए पन्डुआ पश्चिम बंगाल वध करने हेतु ले जा रहे हैं।इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ कोइलरवा हनुमान जी मंदिर के पास चेकिंग कर पशुओं के आने का इंतजार करने लगे कि कुछ देर बाद कोइलरवा हनुमान मंदिर रास्ते से सैकड़ों की संख्या में जानवर आते हुए दिखाई दिए जिनको पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया मौके पर करीब 115 पशु तथा पांच तस्कर पकड़े गए तस्करों में 1- चन्दन कुमार पुत्र वशिष्ट राम ग्राम बबुराहन थाना चैनपुर जिला भभुआ कैमूर बिहार 2- गोपालञञ पुत्र स्व० चौआ ग्राम मिरहिया मालपिर थाना मड़िहान मिर्जापुर 3- पन्ना राम पुत्र हरगेन राम ग्राम डेढ़ुआं थाना चांद कैमूर बिहार 4- नखड़ू राम पुत्र लालचंद राम ग्राम डेढ़ुआ थानां चांद भभुआ कैमूर बिहार 5- मढ़ी पुत्र धनराज ग्राम छातों थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।