106 परियोजनाओं का भदोही में मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण व शिलान्यास

भदोही। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कालीन उद्योग की प्रमुखताओं को देखते हुए तथा उसे बढ़ावा देने के लिए ब्रांडिंग की जाएगी ताकि कालीन उद्योग अधिक से अधिक विदेशी मुद्रा अर्जित कर सके। वैसे भाजपा सरकार एक जिला एक प्रोडक्ट के तहत कार्य कर रही है। जिस जिले में जो उद्योग चल रहे है उसको बढ़ावा देने के लिए कार्य किये जा रहे है। वैसे कालीन उद्योग में लगे कामगारों के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है लेकिन ऐसे शिल्पियों को सम्मानित किया जाएगा। जो उद्योग को आगे बढ़ाने में लगे है।
उक्त बातें मुख्यमंत्री रविवार को नगर के चौरी रोड स्थित कार्पेट एक्सपो मार्ट के विशाल हाल में आयोजित जनपद में 106 परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा को लोग दलित विरोधी कहते है जबकि भाजपा सरकार में दलितों के उत्थान के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर जयन्ती के बाद 30 हजार गांव में भाजपा पहुंच कर वहां की जनता को सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाले योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया। वही 19 हजार गांवों का चयन किया गया है जिसके लिए विस्तृत कार्य योजना बना कर लाभान्वित किया जाएगा। वहां पर विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। सीएम ने कहा कि 55 वर्ष तक देश के कांग्रेस की सरकार रही। सर्वाधिक सालो तक उन्होंने राज किया लेकिन इतने वर्षों तक जितनी योजनाओं का संचालन कांग्रेस ने नही किया उसके कई गुना अधिक योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार वर्ष में कर दिया। सीएम ने एक के बाद एक सभी योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि 72 लाख गरीबो को शौचालय बनाने के लिए 12-12 हज़ार रुपये का आर्थिक मदद किया गया। किसानों की ऋण माफी की गई। उन्होंने कहा कि 12407 शिक्षकों की भर्ती प्रकिया शुरू है। मैरिड व योग्यता के आधार पर भर्ती की जाएगी। वहीं 12 हजार पुलिस कर्मी भर्ती किये जायेंगे। कहा कि नौकरियां तो पहले भी आती थी लेकिन उस पर एक जाति विशेष का कब्जा हो जाता था। कहा कि शिक्षा मित्र व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को भी नही दी जाएगी। मानदेय बढ़ाने के लिए कमेटी गठित की गई है शीघ्र ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। सांसद के केएनपीजी डिग्री कालेज को विश्वविद्यालय बनाये जाने की मांग व औराई चीनी मिल को चालू करने की मांग पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि अगर केएनपीजी में दो सौ एकड़ भूमि उपलब्ध रहा तो विश्वविध्यालय का दर्जा दिला दिया जाएगा। वहीं चीनी मिल के मामले में सीएम ने कहा कि पहले गन्ने की पैदावार बढ़ाएं उसके बाद चीनी मिल चालू करने की मांग करें। कहा कि अगर चीनी मिल चालू नही हुआ तो जनपद को 12 सौ करोड़ रुपये की बायो फ्यूल की सौगात दी जाएगी। इसके पूर्व सीएम ने 66.30 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और 18.26 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का शिलान्यास रिमोट कंट्रोल दबा कर किया। अंत मे उन्होंने विभिन्न लाभार्थी योजनाओं में चयनित 1025 लाभार्थियों में कुछ के प्रमाण पत्र को अपने हांथो से बांटा। वहीं पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने नगर के विकास के लिए मुख्यमंत्री से करोड़ो रूपये का मांगा पैकेज जिसे मुख्यमंत्री ने पालिकाध्यक्ष को आश्वस्त किया और कहा शीघ्र ही बनेगा भदोही मॉडल सिटी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, मंत्री नीलकंठ तिवारी, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, विधायक रविन्द्र त्रिपाठी,दीनानाथ भास्कर, विजय मिश्रा,भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला पाठक, भदोही नगर पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, ओमप्रकाश पांडेय, प्रह्लाद दास गुप्ता, सचिन त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी, प्रिंस गुप्ता, विनीत बरनवाल, गिरधारी जायसवाल,भरत राज सिंह,आदि रमुख रूप से रहे। वहीं एकमा के प्रतिनिधिमंडल में पीयूष गोयल, रवि पाटोदिया,अब्दुल हादी अंसारी, हाजी अशफ़ाक़ अंसारी, शमीम लल्लन अंसारी, राजाराम गुप्ता, आदि लोगो ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से कालीन उद्योग पर लगे जीएसटी व इवेबिल के बात की तथा आगामी कालीन मेले को लेकर भदोही में बने एक्सपो मार्ट में ही कराने की मांग की गयी। जिसे मुख्यमंत्री ने निर्यातकों की बातों को सुन निराकरण करने को आश्वासन दिया।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।