106 आईपीएस अधिकारियों ने किया एनडीआरएफ का भ्रमण

गाजियाबाद – कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में आज सरदार वल्लभभाई पटेल, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी,हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे 106 आईपीएस प्रोबेशनर सुबह 10:00 बजे एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण लेने के लिए बटालियन में आमद हुए. श्री रवी जोसेफ,IPS आईजी एवं श्री पीके श्रीवास्तव कमांडेंट ने श्री राजीव सभरवाल, IPS ज्वाइंट डायरेक्टर नेशनल पुलिस एकेडमी एवं 106 आईपीएस प्रोबेशनर का स्वागत किया.
बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव द्वारा एनडीआरएफ का रोल एवं कैपेबिलिटी पर आधारित प्रेजेंटेशन दिया गया. एनडीआरएफ की विशेषज्ञ टीम द्वारा भूकंप एवं बिल्डिंग कॉलेप्स पर आधारित लाइव डेमोंसट्रेशन दिखाया गया व दल को बताया कि भूकंप एवं बिल्डिंग गिरने पर लोगों को किस तरह से अपने आप को सुरक्षित रख कर बचाया जाता है,साथ ही फिजिकल सर्च, टेक्निकल सर्च एवं केनाइन सर्च के बारे में भी बताया गया. डॉग्स का कार्य एवं जवानों के रोप रेस्क्यू करतब देख कर सभी अधिकारियों ने खूब तालियां बजाई. इसके उपरांत केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल व न्यूक्लियर (सीबीआरएन) आपदा पर आधारित लाइव डेमोंसट्रेशन दिखाया गया, जिसमें किसी फैक्ट्री में गैस एवं जहरीले कैमिकल का रिसाव होने पर क्या कार्रवाई की जाती है,फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए लोगों को किस तरह से डिकॉन्टेमिनेशन करके बाहर निकाला जाता है, इस हालात में वहां रहने वाले स्थानीय लोगों को किस तरह से दिशा निर्देश पारित करना चाहिए इसके बारे में बताया गया. इस डेमोंसट्रेशन के बाद इन प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कई सारे सवाल पूछे गए जिसके जवाब श्री रवि जोसेफ, आईजी एवं बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव द्वारा दिए गए. सभी प्रकार की आपदाओं में काम आने वाले अत्याधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई व उपकरणों के कार्यों के बारे में बताया गया.
इस मौके पर एनडीआरएफ मुख्यालय से श्री जेकेएस रावत, डीआईजी, एम.के. यादव, डीआईजी (ट्रेनिंग) समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।