100 वां उर्से रजा पर वाईफाई का तोहफा:तीन दिन तक नही करेगा नेटवर्क दिक्कत

* जायरीन के लिए बरेली वालों की एक और सौगात

बरेली- तीन नवम्बर से 5 तक होने वाला 100 वां उर्से रजा पर बरेली वाले देश भर से आने वाले जायरीन के लिए अलग अलग तरीके से सौगात पेश करने में लगे है कोई दरगाह को एयर कन्डीशन करा रहा है तो कोई इस्लामियां ग्राउंड के चारों तरफ सौ सौ मीटर के दायरे में वाईफाई जोन बनाने में लगे हैं। यह जिम्मा समाजसेवी अहमद उल्ला वारसी ने अपनी टीम के अब्दुल करीम आदि की मदद से करने जा रहे ही इनका दवा है तीन रोजा उर्स में देश विदेश से आने वाले जायरीन और पुलिस-प्रशासन के साथ शहर वासियों को भी मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ता है आपस मे लोग एक दूसरे से सम्पर्क नही कर पाते है इसी को ध्यान में रखते हुए इस समस्या से तीन दिन तक निजात दिलाने का जिम्मा लिया है जिसके लिए टेलीकॉम कंपनी से लेकर संचार विभाग के भी टाईअप भी हो चुका है। अहमद उल्ला ने बताया बरेली गंगाजमुनी तहजीब के लिए पहचाना जाता है इसके लिए दुनियां भर से आने वाले जायरीन के लिए ही नई बल्कि सूबे भर से ड्यूटी पर आने वाले पुलिस -प्रशासन के लिए भी यह बरेली वालों की तरफ से एक खास सौगात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।