10 लाख के कर्ज में डूबे दुकानदार ने अपनी पत्नी व बच्चों समेत की खुदकुशी

*एक साथ चार लोगों की मौत से परिवार में मचा हड़कंप

वाराणसी- जनपद के कैन्ट थाना क्षेत्र के पांडेयपुर चौकी अंतर्गत हुकुलगंज मे किशन गुप्ता(32)ने अपनी पत्नी नीलम(28) अपने बेटी सीखा(7) व बेटा उज्वल(4)को पहले विषाद पदार्थ खिलाया फिर अपने आप को कपड़े के फंदे से लटकर खुदख़ुशी कर लिया।एक साथ चार लोगों के मौत से परिवार समेत आसपास के लोगो मे सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक किशन गुप्ता ने मरने से पहले एक पेज का सुसाइड नोट लिख गया था सुसाइड नोट में अपने माता के बीमारी का जिक्र किया था। जिसको लेकर काफी दिनों से किशन गुप्ता तनाव में चल रहा था। किशन अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए घर के पास ही मोमोज की दुकान चलाता था।किशन की पत्नी नीलम की पेट मे 8 माह का बच्चा भी पल रहा था। मृतक किशन के पिता के अनुसार किशन ने अपने माँ से लगभग 10:00 बजे मोबाइल पर फोन कर बोला कि आज खाने में दाल चावल ही बनाना। खाना बनाने के बाद किशन गुप्ता की माता ने जब अपने छोटे पुत्र से बोला कि भैया और भाभी को नीचे बुलाओ खाना बन चुका है ,जब छोटा पुत्र किशन गुप्ता के कमरे में प्रवेश करता है तो वहाँ का सीन देखता है कि किशन गुप्ता व उसकी पत्नी नीलम व दो पुत्र शिखा और व उज्जवल मृत अवस्था में देखकर तेज तेज से चिल्लाने लगता है।मृतक किशन के पिता का कहना है कि किशन अपने बहन की शादी में 10 लाख रुपए का कर्ज लिया था जिसको लेकर वह काफी दिनों से तनाव में चल रहा था।वही मौकेपर पहुचे सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ कैण्ट डॉ अनिल कुमार ने मृतक के पिता से व परिवार से घटना के बारे मे जानकारी ली।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।