10वीं मे बेटियों और 12वीं में बेटों ने लहराया परचम, हार्टमैन कॉलेज का दबदबा

बरेली। सोमवार को सीआईएससीई की ओर से आईएससी (12वीं) और आईसीएसई (10वीं) का परिणाम जारी किया गया। विगत वर्षों की तरह इस बार भी हार्टमैन कॉलेज का दबदबा कायम रहा। हाईस्कूल में शीर्ष पांच में चार बेटियां और इंटरमीडिएट मे बेटों ने कामयाबी का परचम लहराया। जनपद मे 10वीं के परिणाम मे माही, श्रेया, आर्या, सांझ ने शीर्ष पांच मे जगह बनाई है। वही 12वीं के परिणाम में प्रभांशु, आर्यन, अद्रिका, अक्षत, एलिस ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए है। सीआईएससी के विद्यार्थी सुबह से ही परिणाम आने का इंतजार कर रहे थे। सुबह करीब 11 बजे छात्र-छात्राओं ने अपना-अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देखा। हालांकि साइट पर अधिक लोड होने से विद्यार्थियों को अपेक्षाकृत ज्यादा इंतजार करना पड़ा। इसके लिए विद्यार्थी कॉलेजों पहुंचे, जहां अपनी खुशी को दोस्तों और शिक्षकों के साथ साझा किया। बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देख अभिभावक भी विद्यालय पहुंचे। यहां छात्र-छात्राओं को शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। अभिभावकों ने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। हार्टमैन कॉलेज के विद्यार्थी श्लोक ने 10वीं मे 98.6 प्रतिशत और प्रभांशु ने 12वीं मे 97.25 प्रतिशत अंक के साथ अव्वल स्थान प्राप्त किया है। बरेली परिक्षेत्र के 11 विद्यालयों से तकरीबन 950 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी थी। वही 12 स्कूलों से करीब 1050 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।