होली पर मिलावट खोरों में हड़कंप! टीम की सूचना पर मिठाई और परचून की दुकानो पर रहे ताले

कोंच(जालौन)- रंगो का पर्व होली पर जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर के निर्देश पर उरई के अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप की अगुवाई में कोच में मिलावटखोरों को सबक सिखाने के लिए खाद्य और सुरक्षा से जुड़ी अधिकारियों की टीमो ने कई जगहों पर छापा मार की कार्यवाही की है इस अभियान में टीम को मगरमच्छ तो नही मिल पाए लेकिन छोटी मोटी मछली को पकड़कर खाना पूर्ति की इस छापामार की सूचना किसी विभागीय अधिकारी या कर्मचारियों द्वारा पहले ही नगर के बड़े मिलावटखोरों को मिल गयी थी इस कारण बड़े बड़े मिलावटखोर बच निकले और निर्धारित सूचना पूर्व मिठाई की प्रसिद्ध दुकाने भी बंद पाई गई और परचून की भी दुकाने के ताले लगे मिले आज मंगलवार को टीमो को कोई खास नही मिल पाया और आनन फानन में टीम ने खानापूर्ति करते हुए मार्कण्डेश्वर तिराहा स्थित ब्रजेश्वरी कालोनी के पास हरिशंकर रेजा पुत्र विश्वनाथ रेजा की पसरट की दुकान पर छापा मारकर वहां रखे खुले सरसो के तेल का नमूना भर कर जांच हेतु प्रयोगशाला में भेज दिया इस दौरान जिला मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह इलाके के खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानसिंह निरंजन कोतवाली के दरोगा कमलनारायण सिपाही सुबोध कुमार महिला रश्मि राठौर सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे और टीम आने की सूचना पर नगर दुकानदारों और व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा और अपनी अपनी दुकानों की शटरो को धड़ा धड़ बन्द कर लिया और दुकान छोड़ भाग खड़े हुए

अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।