होली के त्यौहार को लेकर पुलिस ने शुरू की तैयारियां, किया हुड़दंग तो जाना पड़ेगा जेल

बरेली। होली पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। अगर कोई भी होली के त्योहार के दौरान हुड़दंग करता है। तो उसको होली के मौके पर हवालात की हवा खानी पड़ सकती है। होली पर कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि होली-फाग रंगों का अनूठा पर्व है, जो एकता और भाईचारे के बंधन को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। लोगों के जीवन में रंग भरने के साथ-साथ सभी को समाज में सद्भाव से रहने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने रंगों का पर्व मनाते समय दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने और उनकी संवेदनशीलता को ठेस न पहुंचाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व की आड़ में उपद्रव जैसी घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ कोई रियायत न बरतते हुए सख्ती के साथ निपटा जाएगा। लेकिन कुछ लोग नशे में इस दिन हुड़दंग करते है। जिसको लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। ऐसे लोगों पर पुलिस तत्काल एक्शन लेगी। पुलिस ने होली व चुनाव को देखते हुए अभी से सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। जिले के सभी लाइसेंसी असलहे होली के पहले जमा कराने की तैयारी है। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अभी से असलहों को जमा कराने की कार्रवाई तेज कर देने का निर्देश दिया है। कुछ ऐसे भी असलहे हैं, जो पहले से ही जमा हैं। गांवों के अराजक तत्वों को पुलिस अभी से चिह्नित करने लगी है और उनकी सूची तैयार करने के साथ ही मुचलका पाबंद कराने की भी कार्रवाई की जा रही है। कुछ पर गुंडा व गैंगस्टर की भी कार्रवाई करने की पुलिस की तैयारी है। वही दूसरी ओर होली के मौके पर अक्सर लोग जबरन रंग लगाने की कोशिश करते हैं। जिसको लेकर कई बार विवाद भी हो जाते हैं। इसको लेकर भी पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। किसी को भी जबरन रंग लगाने की अनुमति नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही अगर कोई होली वाले दिन गाड़ी लहराता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस उसकी गाड़ी सीज करने की भी कार्रवाई करेेगी। क्योंकि होली केमौके पर लोग अक्सर शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।