हीरोइन के धंधे में सफेदपोश नेताओं और पुलिस की भूमिका संदिग्ध: पुलिस कप्तान के तेवर से जगी उम्मीद

*‌कप्तान साहब एक नजर इधर भी..

*नगर में चप्पे-चप्पे पर है हीरोइन के विक्रेता

सोनभद्र/रेणुकूट- पिपरी थाना क्षेत्र में हेरोइन व अन्य मादक पदार्थों का बिक्री चप्पे चप्पे पर किया जा रहा है। लाइलाज बीमारी जैसे हो चुके हेरोइन के कारोबार में सफेदपोशों व पुलिस पर संलिप्तता के आरोप लगते रहे हैं। बीते दिनों नवागत तेज तर्रार पुलिस कप्तान के सख्ती से जनपद में लाखों की हेरोइन के साथ 11 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस कप्तान के तेवर से अब नगर में नशे से बर्बाद हो चुके पीड़ित परिवारों की आस जगी है। पिपरी,रेणुकूट,मुर्धवा इलाके में कई वर्षों से हेरोइन सहित अन्य मादक पदार्थों का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। अब तक इस नशे से दर्जन भर आदती युवक असामायिक काल के गाल में समा चुके हैं। कई घर बर्बाद हो गये। लेकिन मादक पदार्थों पर रोक लगाने में स्थानीय पुलिस नाकाम रही। आंकड़ों पर गौर करें तो पिपरी में आधा दर्जन स्थानों पर खुलेआम हीरोइन बेचने का कार्य किया जा रहा है। जिसे लेकर पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह नशे के धंधेबाजों और पुलिस के आमने सामने हो चुके हैं। उन्होंने शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर स्थानीय पुलिस और नशे के सौदागरों की शिकायत करते हुए हीरोइन पर लगाम लगाए जाने का मांग किया। पिपरी नगर में स्थिति कितनी विस्फोटक हो चुकी है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। रेणुकूट, मुर्धवा में भी धंधेबाजों के हौसले बुलंद हैं। आरोप है कि चौकी के कारखास सिपाही के गठजोड़ से नशे का कारोबार फल फूल रहा है। लोगों का कहना कि पुलिस प्रतिमाह मोटा रकम लेकर हेरोइन व अन्य मादक पदार्थों के सौदागरों को खुली छूट दे रही है। नशाखोरों के बढ़ते तादाद से नगरवासी परेशान हो रहे हैं। आए दिन हो रहे चोरियों में नशेड़ियों की भूमिका रहती है। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस कप्तान का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नशे.के कारोबार पर रोक लगाने एवं दोषियों पर कार्रवाई किए जाने का मांग किया है।

रिपोर्ट:-सर्वेश सिंह सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।