हिन्दी सेवियो को मानद उपाधियाँ देकर किया गया सम्मानित

हरिद्वार/ रुड़की- हिन्दी सेवा को समर्पित विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर के उज्जैन मे हुए वार्षिक अधिवेशन मे उत्तराखण्ड समेत देश विदेश के साहित्यकारों को विभिन्न मानद उपाधियों से विभूषित किया गया।विद्यापीठ के अधिष्ठाता डा योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण,कुलाधिपति डा सुमन भाई,कुलसचिव डा देवेन्द्र नाथ शाह,कुलानुशासक डा चन्द्रशेखर शास्त्री व विद्यापीठ के उत्तराखण्ड प्रभारी श्रीगोपाल नारसन की संस्तुति व उनकी मौजूदगी मे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अग्रज डा राम स्वरूप भारती ने मुख्य अतिथि के रूप मे उक्त उपाधिया प्रदान की।उत्तराखण्ड से सम्मानित हुई विभूतियो मे मदरहुड विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डा राजीव त्यागी,आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती इंटर कालेज की अध्यापिका भावना शर्मा देवगन्धा,केंद्रीय विद्यालय संख्या 2 के अध्यापक व गीतकार घनश्याम बादल,गाजियाबाद मे एक पब्लिक स्कूल की पुस्कालय अध्यक्ष व हरिद्वार मूल की मन्जू सैनी,को विद्या वाचस्पति ,लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल रुड़की के संचालक व कवि राजकुमार उपाध्याय को विद्या सागर,रंग मंच के क्षेत्र मे नरेंद्र आहूजा को नाट्य कला शिरोमणि व सुभाष चन्द को हिन्दी भाषा मे चुम्बकीय चिकित्सा विज्ञान पर पुस्तक लेखन के लिए ओषधि विज्ञान रत्न से सम्मानित किया गया।सम्मान पाने वालो मे अल्मोड़ा की कुसुम भट्ट भी शामिल है।विद्यापीठ के
उत्तराखण्ड प्रभारी श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि सम्मान के लिए चयनित जो विभूतिया अधिवेशन मे नही जा पाये उन्हें पीठ के अधिष्ठाता डा अरुण व उत्तराखण्ड प्रभारी श्रीगोपाल नारसन एक कार्यक्रम का आयोजन कर उसमे उक्त सम्मान प्रदान करेंगे।

– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।