पीलीभीत – एक तरह अधिकारी का ध्यान हाेटलाे पर नही जाता जिसके चलते हाेटल बाले भारी मात्रा मे उपयाेग कर रहे है सस्ता व मिलावटी समान आने जाने बाले रहागीराे काे मिलावटी समान से तैयार किए हुऐ मिठाइयाे व चाट पकाैडाे काे देते है। जिसका रेट भी आैर के मुकाबले डबल हाेता है। पीलीभीत के आसाम चाैरहा पर स्थित जय गुरुदेव मिष्ठान भण्डार जिसके हाेटल पर छाेले समाेसे मे एक छाेले के रंग का बडा पत्थर निकला। जिसकी शिकायत दुकान के मालिक माखन लाल सक्सेना से की गई दुकानदार ने पत्थर काे उठा कर के नाले मे फेक दिया आैर छाेले समाेसे काे सही बताने लगा हालांकि फाेटाे उसी समय ले ली गई थी जिस समय बह पत्थर छाेले मे निकला दुकान मालिक ने बात काे अनदेखा कर दिया आैर दुसरी प्लेट लगाने लगा ।
दुकानदार की इस बड़ी लापरवाही के चलते यह पत्थर छाेले सहित अगर काेई व्यक्ति खा लेता ताे उसकाे बड़ी समस्या से लडना पड सकता है ऐसे मे इन हाेटलाे की काेई अधिकारी द्वारा जांच नही हाेती अगर हाेती है ताे रूपये देकर मामला दुकान पर ही निपटा लिया जाता है। इस तरह का खाना लाेगाे काे बड़ी हानि पहुचा सकता है।
ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत