हाफिजगंज मे थाने से 50 कदम पर कच्छा बनियान गिरोह ने डाली लाखो की डकैती, सोती रही पुलिस

बरेली। कस्बा हाफिजगंज में नकाबपाेश बदमाशों ने जरी कारीगर परिजनों को बंधक बनाकर डकैती डाली और लाखों की नकदी और जेवरात आदि लूटकर फरार हो गए। रविवार की देर रात थाने से चंद कदम की दूरी पर एक घर मे घुसे कच्छा बनियान गिरोह के बदमाशों ने हथियारों के बल पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। बदमाशों ने सब्बल से अलामरी और बक्से के ताले तोड़े। इनमे रखे लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पर डाका डालकर बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी पर डायल 112 और चीता मोबाइल पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। आपको बता दें कि थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे ही थाने से 50 कदम दूरी पर रहने वाले नन्हे अंसारी और उनका बेटा गुड्डू जरी कारोबारी हैं। घर में नन्हे की पत्नी अफसाना और पुत्रवधु शबनम रहती है। रविवार की देर रात एक दर्जन से ज्यादा कच्छा बनियान धारी बदमाश हथियारों से लैस होकर कच्ची दीवार तोड़कर घर मे दाखिल हो गए। बदमाशो ने हथियार के बल पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने गुड्डू से मारपीट की। इसके बाद भी उन्होंने अलमारी की चाबी नहीं दी। जिसके बाद बदमाशों ने सब्बल से अमलारी और बक्से के ताले तोड़ डाले। जिसके बाद बदमाश घर में रखे जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। गुड्डू ने यूपी 112 पर घटना की जानकारी देकर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पीआरवी के साथ चीता मोबाइल भी पहुंच गई। मौके पर जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग शुरु कर दी। पीड़ित ने बताया कि घर में लूटपाट करने के बाद बदमाशोंं ने आराम से बैठकर वहीं पैसे गिने और जेवर समेेटकर बड़े ही आराम से बैग में रखे। इस बीच फरार होते समय बदमाशों ने गुड्डू से जल्द ही दोबारा आने की बात कही। गुड्डू ने बताया कि दो माह पहले ही उसकी शादी हुई है। शादी में पत्नी को चढ़ाए गए सारे जेवर और नोटों के हार समेत सब कुछ समेट कर बदमाश फरार हो गए। गुड्डू ने बताया कि घर मे उसके जीजा के भी ढाई लाख रुपए रखे थे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि डकैती की घटना पूरी तरह से संदिग्ध है। गुड्डू के पास अपने बहनोई के ढाई लाख लाख रुपए रखे हुए थे। जो सोमवार को उसको जमीन के लिए बयाने मे देने थे। इतनी अधिक संख्या मे बदमाश मारपीट के साथ साथ पीड़ित के मोबाइल फोन जरूर छीन कर ले जाते। पूरे मामले की जांच चल रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।