हाईकोर्ट का आदेश नजरअंदाज कर पुलिस ने दिलाई बर्बरता!लोगों में आक्रोश

कुशीनगर-कुशीनगर जनपद में पुलिस की बर्बरता देखने को मिली है।आबादी की जमीन में हाईटेंसन पोल लगने का विरोध कर रही महिलाओं को पुलिस ने समझाकर हटाने के बजाय जमीन पर घसीटते हुए गाड़ी में बैठाने लगी।पुलिस की जबर्दस्ती देखकर विरोध कर रही एक महिला की हालत बिगड़ गयी।सड़क पर पड़ी महिला की हाल बिगड़ने पर लोग आक्रोशित हो गये इसके बाद लोगों ने पुलिस फोर्स को दौड़ा लिया जिससे कुछ देर पहले महिलाओं को घसीट रही पुलिस बैक फुट पर आ गयी और अपनी गाड़ियों को लेकर भागने लगी।आक्रोशित सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस की गाड़ियों पर पत्थरबाजी की।किसी तरह से पुलिस अपनी गाड़ियों को लेकर सुरक्षित निकल पाई।पूरा मामला कसया थाने के वार्ड नंबर 26 का है।जहां हाईटेंसन तार ले जाने के लिए आबादी की जमीन में पोल लगाया जा रहा था लेकिन जमीन के मालिकों को ना तो मुआवजा दिया गया है और ना हीं उन्हें किसी तरह की नोटिस दी गयी है।जमीन के मालिकों का कहना है हाईकोर्ट ने डीएम को पूरे मामले का हल निकालने के लिए तीन माह का वक्त दिया लेकिन प्रशासन पुलिस के दम पर जबरदस्ती पोल लगा रहा है।
जानकारी के अनुसार कसया हाईडिल को हाईटेंसन तार से जोड़ने के लिए खंभा लगाने का कार्य चल रहा है।बिजली का पोल आबादी की जमीन से होकर जा रहा है लेकिन प्रशासन ने जमीन के मालिकों को ना तो मुआवजा दिया है और ना ही उन्हें किसी तरह की नोटिस दी है।जिला प्रशासन की जबर्दस्ती देखकर जमीन के मालिको ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।हाईकोर्ट ने पूरे मामले की जानकारी के साथ तीन महीने के भीतर डीएम को तलब किया है लेकिन तीन महीने के पहले ही भारी पुलिस बल को लेकर ठेकेदार खंभा लगाने पहुंच गया जिसका लोगों ने विरोध किया।लोगों का विरोध देखते हुए कसया थाने की पुलिस और पीएसी के साथ काम कराने का प्रयास किया जाने लगा लेकिन महिलाओं ने काम रोक दिया।गढ्ढे की खुदान के लिए जा रही जेसीबी के सामने महिलाएं जमीन पर लेट गयीं।महिलाओं का कहना था डीएम की सुनवाई के बाद ही काम करने दिया जायेगा।महिलाओं को समझाने के लिये कसया पुलिस ने पुरूषों को गाड़ी में बैठाया तो महिला पुलिस कर्मियों ने धरने पर बैठी महिलाओं को पीटते हुए जमीन पर घसीटना शुरू कर दिया।कई महिलाओं को महिला पुलिसकर्मियों जमीन पर घसीटते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठाकर थाने भेज दिया।इसी बीच एक महिला की तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस के जवानों को दौड़ा लिया।लोगों के आक्रोश के देखकर पुलिस अपनी गाड़ियां लेकर भागने लगी।दौड़ा रहे लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर पत्थर बाजी भी किया लेकिन कोई घायल नहीं है।जमीन के मालिकों का कहना है कि उनके पास इतनी ही जमीन है अगर उनकी जमीन में पोल लग जायेगा तो वे कहां जायेंगे।
रिपोर्ट-अनूप यादव,कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।