हरीश रावत को नई जिम्मेदारी मिलने से कांग्रेसियों को मिली नई ऊर्जा: उत्साह से लबरेज़ हुए कार्यकर्ता

रुड़की- महानगर क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुरानी तहसील स्थित कैंप कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर मिष्ठान वितरण एवं पटाखे फोड़कर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कार्यसमिति में उत्तराखंड राज्य को प्रतिनिधित्व दिए जाने के लिए धन्यवाद भी प्रेषित किया।
इस अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर शांडिल्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जमीन से जुड़े हुए राष्ट्रीय पहचान के नेता है। उत्तराखंड राज्य में ही नहीं समस्त देश में उनकी विशिष्ट पहचान उत्तराखंड राज्य को मजबूत करती है।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी विभाग के प्रदेश महासचिव आशीष सैनी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व में हरीश रावत जी को जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, उसमें पूरे उत्तराखंड के कांग्रेसजनों एवं नागरिकों की शुभकामनाएं शामिल है।
युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव ईशा त्यागी ने केंद्रीय नेतृत्व एवं राहुल गांधी,सोनिया गांधी को उनके इस महत्वपूर्ण कदम के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के दौर में अवसरवादी ताकतों से निपटने के लिए नई कांग्रेस को खड़ा करना निश्चित रूप से आवश्यक है। जिसमें अनुभव और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर प्रमोद जौहर, श्याम सिंह नाग्यान, सुरेंद्र सिंह सैनी, रतिराम शास्त्री, मुकेश सैनी, सीताराम शर्मा, आदेश सैनी, फूलकुमार, तुषार अरोड़ा, हाजी नौशाद अहमद, मुनेश त्यागी, हनी देव, हेमेन्द्र चौधरी, विशाल वर्मा, मंजू कश्यप, कल्लू अंसारी, अनुराग पंवार, विपिन चौधरी, साहिल, संदीप पोहिवाल, रईस अहमद, नईम सिद्दकी, राहुल बोनियाल, जाकिर हसन, रविकांत सैनी, शराफत अली, जसविंदर सिंह एड़, मीरहसन, भुपेंद्र दीवान, डॉ अफजल, नीटू चौधरी, विशाल धीमान, हिमांशु कश्यप, हनी सिंह, आसिफ अली, जुबेर गौड़, शमीम ठेकेदार सहित सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
– रुड़की से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *