बरेली। शुक्रवार को बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से जीआरपी ने एक युवक और युवती को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि दोनों हरियाणा के खिड़की डोला से भागकर आए है। लड़के ने बताया कि वह उस लड़की को अपने साथ इलाहाबाद लेकर जा रहा है। मामले मे जीआरपी ने खिड़की डोला पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि युवक के ऊपर लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले मे मुकदमा दर्ज है। जिसके बाद जीआरपी ने दोनों को खिड़की डोला पुलिस के हवाले किया है। आपको बता दें कि बरेली जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह जीआरपी की टीम गस्त कर रही थी। इसी बीच देखा तो एक बैंच पर एक युवक और युवती बैठे हुए थे। जीआरपी को देखकर सकपकाए तो टीम को शक हुआ। पूछने पर पता चला कि युवक नाम लारेंस उर्फ पवन बताया। वह मूल रूप से बदायूं के कंगस नगला का रहने वाला है। युवक ने बताया कि वह हरियाणा के खिड़की डोला से भगाकर लाया है और इलाहाबाद जा रहा है। जिसके बाद जीआरपी ने खिड़की डोला थाने संपर्क कर टीम को बुलाया और दोनों को उसके हवाले कर दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसआई टीकम सिंह, हेड कांस्टेबल भुवनेश्वर सिंह, हेड कांस्टेबल हरगोविंद सिंह, कांस्टेबल ज्ञानेंद्र कुमार और महिला कांस्टेबल आशी चौहान शामिल थी।।
बरेली से कपिल यादव