बरेली – जनपद वासियों के लिए मनोरंजन और संगीत का अनोखा संगम लेकर बरेली आ रहे हैं मशहूर सिंगर अजय हुड्डा। हरियाणवी नाइट शो ‘ को लेकर बरेली के युवा वर्ग वर्ग के साथ साथ सभी लोगों में बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा है।
यह आयोजन 20 सितंबर को बरेली क्लब में होने जा रहा है जिसमें हरियाणा भी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार एवं युवाओं के चाहते गायक अजय हुड्डा शिरकत करेंगे ग्लोरिफाई यूनिसेक्स सैलून एवं अकादमी की मैनेजिंग डायरेक्टर परविंदर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस इवेंट में दर्शन अजय हुड्डा के सुपरहिट गानों और जोशीले परफॉर्मेंस का आनंद उठा पाएंगे।
कार्यक्रम मैनेजमेंट चिराग इवेंट कंपनी के कारन सिंह , नितिन गौर, ज्योति गंगवार, अभिषेक, अक्षत कर रहे हैं,
उन्होंने कहा कि हरियाणवी बीट्स पैर रखने का यादगार मौका बरेली वासियों के साथ-साथ आसपास के जिलों से आए हुए लोगों को भी यादगार रहेगा। आयोजक द्वारा बताया गया यह आयोजन बरेली की संस्कृति एवं मनोरंजन परिदृश्य में एक नई पहचान बनेगा। संगीत और रंगारंग स्तुतियों से संजीव यह शाम दर्शकों को हरियाणवी और आधुनिक संगीत का अनोखा अनुभव देगी।
आज कार्यक्रम के मीडिया मैनेजमेंट प्रभारी अनुराग शर्मा द्वारा प्रेस वार्ता कराई गई, जिसमें बरेली के सभी पत्रकार बंधुओ का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में कई स्टाल भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे ,जिसमें जानकारी के साथ-साथ खाने पीने के भी स्टॉल होंगे ।
प्रेस वार्ता के इस अवसर पर ग्लोरिफाई यूनिसेक्स सैलून एवं अकादमी की मैनेजिंग डायरेक्टर परविंदर कौर, कार्यक्रम को मैनेजमेंट चिराग इवेंट कंपनी के कारन सिंह , नितिन गौर, ज्योति गंगवार, अभिषेक, अक्षत कर रहे हैं, मीडिया मैनेजमेंट अनुराग शर्मा कर रहे हैं।
कार्यक्रम को लेकर बरेली के युवाओं एवं सहित सभी में विशेष उत्साह नजर आ रहा है।