सड़क चौड़ीकरण मे बाधा बने बिजली के खंभों की शिफ्टिंग का कार्य शुरू, 2.23 करोड़ से बन रही आदर्श रोड

बरेली। बीडीए ने शहर के राजेंद्रनगर मे झूलेलाल द्वार सड़क को आदर्श रोड के तौर पर विकसित कर रहा है लेकिन इस रोड पर बिजली के पोल की शिफ्टिंग न होने से रोड चौड़ीकरण के काम में बाधा उत्पन्न हो रही थी। बीडीए के अधिकारियों की फटकार के बाद पॉवर कारपोरेशन ने यहां बिजली के खंभों को हटाकर स्थानांतरित करने का काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस काम के पूरा होते हुए सड़क निर्माण के इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा कराया जा सकेगा। आपको बता दें कि 4 साल बाद बीडीए झूलेलाल द्वार मार्ग का कायाकल्प कर इसे शहर की पहली आदर्श रोड के तौर पर विकसित कर रहा है। इससे पहले नगर निगम ने राजेंद्रनगर मे डीडीपुरम चौराहे से शील चौराहे तक आदर्श रोड का निर्माण इसी बर्ष पूरा कराया है। झूलेलाल द्वार रोड को लेकर लेटलतीफी की वजह से 2017 मे स्वीकृत हुआ सड़क चौड़ीकरण का काम अब जाकर पूरा होने जा रहा है। प्राधिकरण ने यहां काम शुरू कर दिया है। सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। डिवाइडर पर हरियाली करने के लिए पौधे लगाए जाने है। सड़क के बीच में डेढ़ मीटर का डिवाइडर लगभग बन चुके हैं। डिवाइडर के दोनों ओर सवा पांच-सवा पांच मीटर चौड़ी सड़क बनाई जानी है। बीडीए रोड से अतिक्रमण पहले ही हटा चुका है लेकिन इस रोड पर बिजली के पोल शिफ्ट न होने से सड़क चौड़ीकरण का काम लटका हुआ था। बीडीए अधिकारियों की फटकार के बाद इस काम को तेजी से शुरू करा दिया गया है। यहां जेसीबी से पोल हटाने का काम कराया गया। बीडीए ने झूलेलाल द्वार से स्वयंवर बारातघर तक 2.23 करोड़ रुपये रोड का निर्माण करा रहा है। करीब 870 मीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही वहां किनारे से सीसी टाइल्स की रोड भी बनाई जानी है। अभी कुछ दिन पहले बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने सड़क का निरीक्षण कर उसका निर्माण शुरू कराया है। उन्होंने बताया कि झूलेलाल द्वार रोड के चौड़ीकरण के लिए पोल शिफ्ट करा दिए गए है ताकि इस काम को जल्द से जल्द पूरा कराया जा सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।