स्वास्थ्य विभाग की अनियमितताओ को लेकर सौपा ज्ञापन

आजमगढ़ – शासन द्वारा मेडिकल कालेज चक्रपानपुर से उपकरणो व स्टाफ को अन्यत्र भेजने को लेकर प्रयास सामाजिक संगठन ने शुक्रवार को भाजपा के नव नियुक्त क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय को ज्ञापन सौपा । इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहाकि जनपद के लोगों को भाजपा सरकार से काफी आशा थी कि इस सरकार में पीजीआई को स्वास्थ्य सुविधा के लिए और बेहतर बनाया जाएगा। क्यांकि जनपद के साथ ही गाजीपुर, मऊ आदि जनपदों के लोग भी यहां अपना इलाज कराने आते हैं। कहाकि पीजीआई अभी पूर्ण रूप से व्यवस्थित नही हो पाया है यहां पर उपकरण, स्टाफ, टेक्निशियन, डाक्टर की भारी कमी है। प्रदेश सरकार द्वारा यहां की व्यवस्था सुधारने की वजाय यहां के उपकरणों और स्टाफ को दूसरे जगहों पर भेजा जा रहा है। सरकार के इस फैसले से जनपदवासियों में आक्रोश व्याप्त हैं। यहां की व्यवस्था को सुधारने की वजाय सिमित किया जा रहा है। जिससे यहां की स्वास्थ्य सुविधायें बदहाल होती जा रहीं है।
इस अवसर पर अतुल श्रीवास्तव, इजी. सुनील यादव, शंभू दयाल सोनकर, राजीव कूमार, सहित आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।