स्वच्छ भारत मिशन हुआ दरकिनार!हो रहा नेताओं के संरक्षण में अवैध खनन

मोहम्मदी/लखीमपुर खीरी-विकास खण्ड मोहम्मदी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा राजेपुर वैनी में भीषण गन्दगी फैली हुई है नालियों का पानी सड़क पर भर रहा है जिससे रास्ता पूरी तरह से टूट गया है गाँव में सफाई कर्मियों का कहीं नाम पता नहीं है पूरे गाँव की नालियों का पानी सड़क पर भरता है जिसके कारण गाँव में निकलने के लिए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है लेकिन यह अभियान इस गाँव में दम तोड रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे हैं।गाँव क्षेत्र में औपचारिक निरीक्षण करके शासन को अवगत करा रहे हैं जबकि हकीकत कुछ और है गाँव में ज्यादातर लोगों के घरों में शौंचालय तक नहीं बने हुए हैं और घरों की बहू बेटियों को बाहर शौंच के लिए जाना पडता है जबकि भारत सरकार खुले में शौच न जानें के लिए लोगों को जागरूक कर रही है ।उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास का जो नारा देकर प्रदेश में सरकार बनाने का सपना पूरा किया था जिसमें सभी का विकास होना चाहिय लेकिन मोहम्मदी क्षेत्र की एक ऐसी ग्राम सभा राजेपुर वैनी है जिसकी एक ऐसी तस्वीर सामनें आई है इससे लगता है कि वर्षों पूर्व से यह ग्राम सभा लाल फीता शाही का शिकार है सरकारें बदली निजाम बदले नेताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए जनता से बडे बडे वादे भी किये लेकिन मोहम्मदी विकास खण्ड के वैनी गाँव को जाने के लिए कोई भी ऐसा मार्ग नहीं कि जो सही हो रात को यदि किसी बीमार व्यक्ति या फिर गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना हो तो अस्पताल पहुँचते पहुँचते उसकी हालत और भी खराब हो जायेगी ।जबकि वैनी ग्राम सभा के राजेपुर में भाजपा विधायक का निवास है फिर भी विकास कार्य से भाजपा विधायक का क्षेत्र विकास कार्यो से वंचित है मोहम्मदी कस्बे को जोडने वाले सभी प्रमुख सम्पर्क मार्गों की हालत दयनीय बनी हुई है।लेकिन यहाँ के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र की मूलभूत व विशाल समस्यायों जैसे सड़क बिजली पानी गाँवो में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाना पडेगा किन्तु जनता के रहनुमा नेता विकास कराने का कोरा आश्वासन जनता को दे रहे हैं।मोहम्मदी क्षेत्र के मियांपुर क्षेत्र में खुलेआम खनन हो रहा है जिसकी शिकायत वन रेंज के अधिकारी से की गयी लेकिन वन रेंज के अधिकारी ने उक्त की गयी शिकायत कर्ता की शिकायत सत्ता पक्ष के विधायक को कर दी जिससे विधायक आग बबूला हो गये और मिल लेने की धमकी तक दे डाली अपनी सारी हदें पार करते हुए विधायक ने शिकायत कर्ता को धमकी देने के बाद आडियो क्लीप वायरल हो गयी है।जनपद में ऐसा यह पहला मामला नहीं है।सत्तापक्ष के नेताओं पर कई बार सवाल उठे हैं लेकिन योगी सरकार के सपने को यहां के नेता धराशायी करने पर लगे हुए हैं अब देखना यह है कि योगी सरकार इन पर क्या कार्रवाई करती है।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।