बिहार: वैशाली(हाजीपुर) जिले के सहदेई बुजुर्ग जीविका कार्यालय में बिहार सरकार के महत्वकांक्षी परियोजना जीविका के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, जीविका दीदी आदि के साथ समीक्षा बैठक की गयी ।जिसकी अध्यक्षता जीविका के बी पी एम नवीन रनबीर गौतम ने किया । बिहार सरकार के निर्देशानुसार सभी जीविका दीदी को 15 अगस्त तक “स्वच्छ जीविका स्वच्छ बिहार” के तहत शौचालय का निर्माण कर लें । सी एल टी एस मास्टर ट्रेनर शमशेर अली खाँ ने भी शौचालय निर्माण एवं तकनीकी के बारे में विस्तार से जानकारी दिये । शमशेर अली खाँ ने कहा – समुदाय को व्यवहार परिवर्तन करना आवश्यक है।इस बैठक में शमशेर अली खाँ, रिंकू कुमारी, सुशीला कुमारी, सीसी पिंकी गांधी, मंजू कुमारी, राहुल कुमार रजक, आराधना कुमारी,गौतम कुमार आदि शामिल हुए ।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
स्वच्छ जीविका स्वच्छ बिहार के तहत सभी जीविका दीदी करायें 15 अगस्त तक शौचालय निर्माण
