नल- जल योजना का पूजा अर्चना कर किया गया शुभारंभ

बिहार: (हाजीपुर) वैशाली जिले के महुआ प्रखंड क्षेत्र के जहाँगिरपुर सल्खन्नी पंचायत में शनिवार को वार्ड में नल जल योजना का शुभारंभ पुजा अर्चना कर किया गया।बिहार सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुँचाने उद्देश्य से इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ स्थानीय वार्ड सदस्य सुनील कुमार साह के द्वारा किया गया।इस हर घर नल का जल योजना के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने कहा कि इस योजना के शुभारंभ के बाद इस योजना के पूरा हो जाने के बाद इस वार्ड के सभी लोगों को स्वच्छ जल पीने को मिल सकेगा।स्वस्थ और निरोगी जीवम जीने के लिए स्वच्छ जल भी बहुत ही आवश्यक है।सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि आमजन भी स्वच्छ जल का लाभ उठा सके।इसके लिए जरूरी है कि वार्ड क्रियान्वयन समिति के साथ साथ आमजनो का भी पूरा पूरा सहयोग भी जरूरी है,तभी इस योजना को धरातल पर उतारा जा सकेगा।स्थानीय ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिला।वही वार्ड सदस्य ने बताया के जल्द ही वार्ड के लोगों को स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा।ज्ञात हो की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत वार्ड के सभी लोगों के शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। लगभग 14 लाख की लागत से नल जल योजना का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर वार्ड सचिव भास्कर मृतुनजय कुमार,मुखियापति टुनटुन महतो,सुसील कुमार,गणेश चौधरी,चन्र्दीप चौधरी,पप्पू चौधरी,लखन साह के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।