स्वच्छता के संकल्प के लिए दिलाई शपथ

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वी केयर फाउंडेशन के तत्वाधान में मॉडल प्राइमरी स्कूल फतेहगंज प्रथम में स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षिकाए व बच्चों ने शपथ के साथ प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य, ईओ आलोक कुमार वर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी बबिता सिंह ने मां सरस्वती समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बी केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष स्वाति सिंह, सचिव शैलेश प्रताप सिंह व आकांक्षा शुक्ला ने शपथ दिलाई कि देश का हर नागरिक न तो गंदगी करेगा और न ही किसी को करने देगा एवं खुद हर साल 100 घंटे सफाई के लिए श्रमदान करेगा। इसके साथ ही विद्यालय में लगे प्रोजेक्टर पर स्वच्छता से संबंधित वीडियो दिखाई व बच्चों से कुछ प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त औऔऔऔऔऔऔऔऔऔकरने वाले छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य व ईओ आलोक कुमार वर्मा ने कहा कि महात्मा गाँधी ने जिस स्वच्छ भारत का सपना देखा था, उसको पूरा करना हम सब का कर्तव्य है। बीईओ बबिता सिंह ने कहा हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को लेकर गली-गली, गांव-गांव में स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिव्या कुशवाह, कमलेश भारती, प्रेमपाल गंगवार, परम कृष्णपाल, दिग्विजय गंगवार, संगीता सिंह, चेतन कुमार, कंचन मौर्य, रचना अग्रवाल, मोहम्मद यूनुस अंसारी, साधना वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।