स्कूल की महिला कर्मचारी का टीसी के नाम पर वसूली का वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग

नवाबगंज, बरेली। जिले की तहसील नवाबगंज क्षेत्र के एक निजी विद्यालय मे टीसी के नाम पर अभिभावकों से अवैध वसूली की जा रही है। बिना वसूली के स्कूल प्रबंधन उन्हें टीसी नहीं दे रहा है। एक अभिभावक से टीसी के रुपयों को लेकर हो रही नोकझोंक का किसी ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि कस्बे के एक निजी स्कूल से टीसी के नाम पर स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से अवैध वसूली कर रहा है। टीसी लेने के लिए एक अभिभावक से 500 रुपये वसूले गए। इन शुल्क की अभिभावकों को रसीद भी नही दी जा रही है। जिसे लेकर अभिभावकों की स्कूल के स्टाफ से नोंकझोंक हुई। विद्यालय मे टीसी लेने गए एक अभिभावक की टीसी काउंटर पर मौजूद महिला कर्मचारी से रुपयों को लेकर खूब नोकझोंक हुई। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया। एक मिनट के इस वीडियो मे अभिभावक की महिला कर्मचारी से टीसी के रुपयों को लेकर नोकझोंक होती दिख रही है। महिला कर्मचारी अभिभावक से टीसी देने के नाम पर 500 रुपये की मांग कर रही है। अभिभावक उसे 500 की बजाए 1000 रुपये देने की बात कहते हुए रसीद देने की बात कह रहे है लेकिन वह 500 रुपये लेने पर ही अड़ी हुई है। बाद में अभिभावक उसे 500 रुपए दे देता है। अभिभावकों ने स्कूल पर कार्रवाई की मांग की है। संत थामस स्कूल के प्रिंसिपल शहला गोन्सालविस ने बताया कि टीसी की फीस मात्र 250 रुपये हैं। यह शुल्क बैंक में जमा होता है। अभिभावक बैंक में शुल्क जमा करने में आनाकानी करते हैं। इसलिए उनसे विद्यालय में रुपए जमा करा लिए जाते हैं। अभिभावक को अगर रसीद चाहिए है तो वह विद्यालय आकर रसीद ले सकता है। किसी महिला कर्मचारी का वीडियो बना कर उसे वायरल करना गलत है। वहीं दूसरी ओर एसडीएम नवाबगंज वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलेगी तो मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।