स्काउट गाइड प्रशिक्षण के दूसरे दिन कराए गए कई अभ्यास व करायी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इज्जतनगर मे पांच दिवसीय जिला रैली का शुभारम्भ मैत्री सामुदायिक केन्द्र इज्जतनगर मे आत्मनिर्भर भारत-आत्म निर्भर स्काउट थीम पर किया जा रहा है। इसका शुभारम्भ मुख्य जिला आयुक्त (स्काउट) एवं अपर मंडल रेल प्रबन्धक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय ने घ्वजारोहण कर एवं गुब्बारों के समूह गुच्छ को हवा मे उड़ाकर किया। जिला रैली के दूसरे दिन मंगलवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक एवं संस्था की उपाध्यक्षा नीतू ने घ्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। विभिन्न ग्रुपों के रैली सदस्यों द्वारा कलर पार्टी, पायनरिंग प्रोजक्ट, यूथ फोरम एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। सांय काल सभी प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर कैम्प फायर का आयोजन किया गया। जिसमे मंडल के शाखा अधिकारी उपस्थित रहे। रैली आयोजन में स्थानीय लीडर के रूप मे जिला सचिव विपिन सोलंकी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट अनिल सेठ, नरेश प्रताप सिंह, दीपिका त्रिपाठी, जीनत कमर अंसारी, गीता राठौर, आलोक मिश्र, संदीप मिश्र, मुश्ताक अली, अजय सागर, देेवेश मिश्र आदि द्वारा जिला रैली को सम्पन्न कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिला आयुक्त (स्काउट) एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक अमित गोयल उपस्थित रहे। जिला रैली मे जिला संघ इज्जतनगर के विभिन्न स्टेशनों तथा फतेहगढ, कासगंज, रूद्रपुर सिटी, काशीपुर, काठगोदाम के साथ स्थानीय ग्रुप के 135 सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।