स्काई लिफ्ट से तुरंत ठीक होंगी स्ट्रीट लाईट:चेयरमैन ने पूजन कर दिखाई हरी झंडी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- नगर पंचायत में अब स्ट्रीट लाइटें खराब होती हैं तो उन्हें तुरंत ही ठीक कर दिया जायेगा । जिसके लिए नगर पंचायत ने स्काई लिफ्ट खरीद ली है।बुधवार को चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य ने विधिवत पूजन कर बिजली कर्मचारियों को स्काई लिफ्ट सौंप दी है।
चेयरमैन करण पाल मौर्य ने बताया नगर पंचायत में अब तक स्ट्रीट लाइटें खराब हो जाती थीं तो कई दिन में उन्हें ठीक करने में लगता था। और सड़कों व गलियों में अंधेरा रहता था अब तत्काल काम किया जायगा।पहले कर्मचारी ज्यादा शिकायत आने पर विधुतकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर विद्युत पोल पर चढ़कर स्ट्रीट लाईटों को ठीक किया करते थे । अब ऐसा नहीं होगा स्ट्रीट लाईट खराब होने पर तुरंत सही करने पहुंच जायेगी और कर्मचारी इस स्काई लिफ्ट में बैठकर आसानी से स्ट्रीट लाईट की मरम्मत कर देंगे। स्काई लिफ्ट नगर में स्ट्रीट लाइट लगाने व मरम्मत के काम आयेगी।स्काई लिफ्ट पूजन के समय सभासद सुधीर पोरवाल सभासद संजीव सिंह गजराज मौर्य जगदीश शर्मा सहित नगर पंचायत का अन्य स्टाफ मौजूद था।

– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।